हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत शिक्षा नीति पर व्याख्यान
^^^^^^^^
हैदराबाद, 7 सितंबर। पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, सिकंदराबाद में हिंदी पखवाड़े के सातवें दिन विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कार्यपालक निदेशक श्री अनूप कुमार ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में"हिंदी भाषा का प्रसार - दक्षिण प्रांतों के संदर्भ में : भारत सरकार की नई शिक्षा नीति" विषय पर बोलते हुए प्रोफेसर ऋषभदेव शर्मा ने पॉवर पॉइंट प्रस्तुति की सहायता से यह स्पष्ट किया कि नई शिक्षा नीति का मौलिक लक्ष्य अपने छात्रों को अच्छा मनुष्य और विश्व-नागरिक बनाना है। उन्होंने बताया कि इस नीति में आरंभ से ही तीन भाषाएँ सिखाने पर बल रहेगा, लेकिन कोई भी भाषा अनिवार्य या थोपी हुई नहीं होगी। बल्कि प्रत्येक छात्र को अपनी रुचि के अनुसार दो भारतीय भाषाएँ अवश्य सीखनी होंगी, तीसरी भाषा के रूप में वह अंग्रेज़ी अथवा कोई भी उपलब्ध भाषा ले सकेगा। प्रो. शर्मा ने कहा कि यह नीति छात्र के राष्ट्रीय बंधुता के भाव को भाषायी सद्भाव के सहारे पुष्ट करेगी तथा हर छात्र "भारत की भाषाएँ" नामक प्रोजेक्ट के माध्यम से देश की विराट बहुभाषिक परंपरा में निहित एकता के सूत्रों को समझ सकेगा। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा के माध्यम के रूप में मातृभाषा के महत्व पर भी प्रकाश डाला।★
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें